
सपा मुखिया शनिवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने बाराबंकी पहुंचे। जहां उन्होंने लखनऊ पब्लिक स्कूल की नई ब्रांच का उद्घाटन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और प्रदेश में सबसे ज्यादा भू-माफिया बीजेपी के नेता है।
आगामी लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने तय किया है 80 हराओ-भाजपा हटाओ। आगे उन्होंने कहा कि जिसको बीजेपी को हराना है वो हमारे साथ आये।
वहीं कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और आज किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रदेश में कस्टोडियल डेथ हो रही है। सुनवाई न होने से जनता सुसाइड करने को मजबूर है। इस चुनाव में जनता सच का साथ देगी और सपा को वोट करके भाजपा को पराजय करेगी।









