
इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दर्शन सिंह की पत्नी के देहांत के मौके पर है उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि वहीं भाजपा पर साधा निशाना मीडिया से बात करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लाउडस्पीकर के सवाल पर कहा कि बुनियादी मुद्दों पर बीजेपी बहस नहीं चाहती है। महंगाई बढ़ रही है और बीजेपी के गलत फैसले से कुछ लोग पैसे वाले बन रहे हैं। बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी यही करती रहेगी।
उन्होंने कहा बीजेपी पर रिसर्च टीम है भाईचारा कैसे बने इस पर ध्यान नहीं जाता है आपस में कैसे लड़े इस पर रिसर्च किया जा रहा है। हमारे मुख्यमंत्री ने अपनी दुकानें 700 मीटर में 200 करोड़ से ज्यादा मुआवजा सरकार का ले लिया। अगर मुख्यमंत्री को मुआवजा मिल सकता है तो गरीबों को क्यों नहीं।
वहीं बिजली के सवाल पर कहा सरकार बदल जाती तो शायद बिजली सुधर जाती बिजली का उत्पादन कहीं नहीं हुआ है। अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा आज ही घटना हुई है ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब हत्या नहीं हुई हो पुलिस पीट रही है। पुलिस काम नहीं कर पा रही है अपनी जान देनी पड़ रही है लखनऊ में भी पुलिस को बीजेपी के लोगों ने मारा है। अखिलेश यादव ने कहा एक कोने से दूसरे कोने तक मुख्यमंत्री किस जाति के लोग बैठे हैं। आजम खान के सवाल पर उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी उनके साथ है।