
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं, खासतौर पर महाराष्ट्र से इब्राहिम यूसुफ समेत कई नेता पार्टी में शामिल हुए हैं।
लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस…"
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 15, 2025
पीडीए की ताकत से BJP घबरा गई है, महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में लोग सपा से जुड़े, हम लोग PDA को मजबूत कर रहे है#Lucknow @samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/5EBMiBpPnl
अखिलेश ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठजोड़ को बीजेपी के लिए खतरा बताया और कहा कि इसी डर से भाजपा घबराई हुई है। उन्होंने प्रदेश में अस्पतालों में लगी आग की घटनाओं को सरकार की नाकामी बताया और कहा कि ये सब भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “प्रॉपर्टी बनाने वाले अब जीरो पावर्टी की बात कर रहे हैं, जबकि यूपी में सिर्फ जीरो ही दिख रहा है।” साथ ही आरोप लगाया कि IAS अफसर कमीशन मांग रहे हैं, पुलिस भर्ती की लिस्ट पूरी जारी नहीं की गई, और सेना को ध्यान भटकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
अखिलेश ने दावा किया कि अब समय सामाजिक न्याय के राज का है और ये सरकार शून्य पर आ चुकी है।