अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले – ‘सपा सरकार जमीन नहीं देती तो नहीं बन पाता गोरखपुर AIIMS’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने अपनी सरकार में किये गए कामों को गिनाया और उसे वर्तमान योगी सरकार के कामों की तुलना में श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार उन्ही के कामों का लोकार्पण कर रही है, बीते साढ़े चार वर्षों में भाजपा की सरकार में कोई काम नहीं हुआ है।

इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में गरीबों को लोहिया आवास दिया गया था जबकि उनकी किसानों और मजदूरों पर ‘थार’ चढ़वाई। अखिलेश ने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार में केवल नाम बदलने का काम होता है। यह सरकार केवल फीता काटने का काम करती है जिसमे लखनऊ से फीता और दिल्ली से कैंची आती है। उन्होंने आगे कहा कि गोरखपुर में AIIMS के निर्माण के लिए सपा सरकार ने जमीन दी थी अगर वह जमीन नहीं देती तो गोरखपुर AIIMS नहीं बन पाता।

उन्होंने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान आगे कहा कि सूबे के रायबरेली जनपद में भी एम्स बनवाने का काम सपा सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर आज तक कोई मेडिकल विश्वविद्यालय नहीं बनवाया। अखिलेश ने प्रधानमंत्री के लाल टोपी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा लाल रंग की बात कर रही है जिसमें आपस मे ही लड़ाई चल रही है। अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि आज किसान खाद के लिए लाइन में लगा है। इस सरकार में किसान से लेकर नवजवान और आम जनता त्रस्त है। उत्तर प्रदेश अब बदलाव चाहता है।

Related Articles

Back to top button
Live TV