अखिलेश यादव का संदेश, बोले- सपा-गठबंधन की हो रही है जीत, सत्तापक्ष की हर साजिश को कर दे नाकाम…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल आनेवाला है। रिजल्ट आने से पहले ईवीएम पर समाजवादी पार्टी कड़ी नजर रख रही है। विपक्षी दलों द्वारा चुनाव से पहले ही ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे और पहले से ही प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी मतगणना स्थल पर ईवीएम की खास सुरक्षा की बात करती रही है। इसी को देखते हुए सपा ने मतगणना को लेकर पुख्ता रणनीति भी बनाई है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मिडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा सत्तापक्ष की हर साजिश को असंभव बना दें। यूपी चुनाव में सपा-गठबंधन की जीत हो रही है तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मतगणना केंद्रों को ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझकर वहाँ जाएं और डटे रहें और सत्तापक्ष द्वारा चुनाव परिणाम में हेराफेरी की हर साज़िश को असंभव बना दें!सपा-गठबंधन की जीत हो रही है, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल ईवीएम का मुद्दा तब से तुल पकड़ लिया जब कल वाराणसी में पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाडी में ईवीएम ले जाते हुए सपा के कुछ समर्थकों ने देख लिया और गाड़ी को घेर जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और कमिश्नर ने समय पर भारी पुलिस बल तैनात कर मामले को शांत किया। हालाँकि इस मामले को लेकर एक सफाई भी चुनाव अधिकारी के तरफ से दी गयी है जिसमे कहा गया कि जो ईवीएम ले जाई जा रही थी वो ट्रेनिंग के लिए पहाड़िया मंडी से यूपी कॉलेज ले जाया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button