राम मंदिर के ध्वजारोहण पर अखिलेश यादव का पोस्ट चर्चाओं में, ”पूर्णता ही पूर्णता की ओर”…

इसी बीच में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक पोस्ट है जो इस वक्त चर्चा का विषय बना है….क्योंकि आज राम मंदिर का ध्वजारोहण है

डिजिटल स्टोरी— अयोध्या के राम मंदिर में आज ध्वजारोहण समारोह है, जिसके चीफ गेस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. वे आज अयोध्या आएंगे और श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की पूजा अर्चना करने के बाद ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण समारोह सुबह करीब 10 बजे सप्त मंदिर में शुरू होगा और दोपहर 12 बजे के करीब निकले अभिजीत मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे.

इसी बीच में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक पोस्ट है जो इस वक्त चर्चा का विषय बना है….क्योंकि आज राम मंदिर का ध्वजारोहण है….और अखिशेश यादव का पोस्ट भी कुछ मंदिरों से जुड़ा हुआ है….

दरअसल, अखिलेश यादव अब तक राम मंदिर के दर्शन के लिए नहीं गए है….और अपने पोस्ट में उन्होंने मंदिरों से जुड़े संकल्प का जिक्र किया…..

बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि-

पूर्णता ही पूर्णता की ओर ले जाती है।

ईश्वरीय प्रेरणा से इटावा में निर्माणाधीन ‘श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर’ के पूर्ण होने पर अन्य मंदिरों के दर्शन का संकल्प भी पूर्ण करेंगे।

आस्था जीवन को सकारात्मकता और सद्भाव से भरनेवाली ऊर्जा का ही नाम है। दर्शन के लिए ईश्वरीय इच्छा ही मार्ग बनाती है, वही बुलाती है। सच तो ये है कि हम सब तो ईश्वर के बनाएं मार्ग पर बस चलकर जाते हैं।

आस्थावान रहें, सकारात्मक रहें!

चलिए अब अखिलेश यादव के इस पोस्ट की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है…और उसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है….

Related Articles

Back to top button