
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार यानी 11 मई को कन्नौज में रोड शो और जनसंपर्क किया। इससे पहले वो हेलीकॉप्टर से बिधूना कस्बा पहुंच कर अपने कार पर सवार होकर भगत सिंह चौराहे पर पहुंचे। जहां पर समाजवादी पीडीए रथ पर चढ़ने के बाद लिफ्ट से रथ की छत पर पहुंचे और हाथ हिलाकर पहले से ही वहां पर मौजूद समर्थकों का अभिवादन किया।

जिसके बाद कन्नौज में चुनावी प्रचार के लिए उनका रोड़ शो शुरू हुआ। इस रोड शो के दौरान सड़क किनारे सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई। जिनका अभिवादन करने के लिए सपा अध्यक्ष रथ की सीट पर बैठ कर हाथ हिलाते दिखाई दिए। गौरतलब है कि उनका ये रोड शो भगत सिंह चौराहे से शुरू होकर करीब 16 किलोमीटर तक ऐरवा कटरा जाएगा।

इस बीच अपनबे रोड शो में अखिलेश यादव ने वहां मौजूद समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सत्ता पक्ष में बैठी बीजेपी पर भी खूब हमला बोलै है। अखिलेश ने अपने रोड शो के दौरान कहा कि, इस बार का यह चुनाव न केवल हमारे भविष्य बल्कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य को भी तय करेगा। इस बार एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान का क़त्ल करना चाहते हैं, जो संविधान के भक्षक हैं। तो उनके दूसरी तरफ हम सब समाजवादी व INDIA Alliance के लोग खड़े हैं जो इस देश के संविधान को ऐसे लोगों से बचाना चाहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “BJP सरकार ने देश और प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी दी, महंगाई बढ़ाने के साथ जनता के साथ अन्याय किया। कोई ऐसा वर्ग नहीं छूटा है, जिसे इन्होने अपमानित नहीं किया हो।भेदभाव के साथ इन लोगों ने जितना अन्याय करना था किया। मगर आज खुशी है कि इस बार बिधूना और आसपास के लोगों ने कन्नौज व इटावा लोकसभा सीट को भी जीतने का मन बना लिया है।”









