SBSP अध्यक्ष पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- राजभर की चिंता करे BJP

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सपा से अलग हुए ओपी राजभर पर तंज कसा. सपा प्रमुख ने कहा कि ओपी राजभर ने भाजपा को क्या क्या नही कहा. राजभर के बयान की BJP को चिंता करनी चाहिए. उन्होने पीएम,गृहमंत्री,मुख्यमंत्री के लिए गलत भाषा बोली थी. ओपी राजभर के बारे में बीजेपी ही सोचे. वहीं भाजपा को लेकर भी अखिलेश के तेवर तल्ख ही नजर आए.

कन्नौज: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सपा से अलग हुए ओपी राजभर पर तंज कसा. सपा प्रमुख ने कहा कि ओपी राजभर ने भाजपा को क्या क्या नही कहा. राजभर के बयान की BJP को चिंता करनी चाहिए. उन्होने पीएम,गृहमंत्री,मुख्यमंत्री के लिए गलत भाषा बोली थी. ओपी राजभर के बारे में बीजेपी ही सोचे. वहीं भाजपा को लेकर भी अखिलेश के तेवर तल्ख ही नजर आए.

पूर्व सीएम ने कहा कि दिल की और कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. लोगों को लाभ मिल सके इसलिए अस्पताल बनवाये थे लेकिन अभी तक कोई अस्पताल शुरू नहीं हुआ है. राष्ट्रपति जो रिटायर हो रहे हैं उनके समाज का कुछ नहीं बदला है. जो भी दल साथ मे बचें हैं उन्ही के साथ सपा चुनाव लड़ेंगी.

आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज के जसपुरवा मे एक मृत कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे. ट्रैक्टर पलटने से एक कार्यकर्ता की मौत हुई थी जहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए सपा प्रमुख ने ये सारी बाते कहीं. गौर हो कि पिछले दिनों पत्र जारी ओपी राजभर और चाचा शिवपाल को गठबंधन से सपा नें अलग कर दिया था. पत्र में कहा गया था कि जहां अधिक सम्मान मिले वहां आप दोनो जाने को स्वतंत्र हैं. जिसके बाद शिवपाल यादव और ओपी राजभर नें इस पत्र को स्वीकार कर अपनी बातों को रखा था.

Related Articles

Back to top button