कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव पाई गई हैं। खबरों के अनुसार, उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। डिंपल यादव के नमूने की जांच एक निजी लैब में की गई थी।
मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
— Dimple Yadav (@dimpleyadav) December 22, 2021
मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है।
अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है।
हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
डिंपल यादव ने ट्वीट करके कहा कि मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उनसे भी विनती है कि वे आइसोलेशन में रहें।