अखिलेश का BJP सरकार पर आरोप, बोले- भाजपा ने पूरे प्रदेश में बेईमानी कर चुनाव जीता गांव में पैसे भी बटवायें…

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव तो संपन्न हो गया है। लेकिन सियासी तंज का दौर अभी खत्म नही हुआ है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखनऊ से महमूदाबाद जाते समय बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा में चाय पीने के लिए एक दुकान पर रुके। जहां चाय पीते पीते उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में खुलेआम बेईमानी की है गांव में पैसे बांटे हैं हम सबको पता है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर जनपद के महमूदाबाद निवासी सपा नेता महेंद्र सिंह वर्मा की मृत्यु के उपरांत शोकाकुल परिवार को ढांढस बनाने के लिए उनके आवास पर जा रहे थे तभी रास्ते में कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रुक थे।

बता दें,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सीतापुर दौरे पर हैं। बुधवार को सीतापुर पहुंचे अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक नरेन्द्र वर्मा के भाई व पूर्व जिपं स्व0 महेंद्र सिंह वर्मा को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम योगी के शपथ ग्रहण स्थल पर निशाना साधा। बता दें, पूर्व विधायक के भाई के श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन महमूदाबाद के पोखराकला गांव में किया गया था।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम में सीएम आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सपा शासन में बने स्टेडियम में शपथ ग्रहण करना पड़ रहा है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि लखीमपुर फाइल्स फिल्म भी बननी चाहिए।

सपा अध्यक्ष ने कहा अखिलेश यादव ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा, ”यदि कश्मीर फाइल्स पर फिल्म बन रही है तो लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बननी चाहिए। पड़ोसी जिला जहां जीप से किसानों को कुचल दिया गया था। समय आए और लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बने। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने के लिए लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button