
सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की नेता विधायक पल्लवी पटेल ने रामचरितमानस विवाद पर अपनी प्रतिकिर्या दी है। उन्होंने कहा कि मैं रामचरितमानस में विश्वास नहीं रखती हूं। मेरा विश्वास गौतम बुद्ध और संविधान में है। आगे उन्होंने कहा कि मैं भी शूद्र हूं मुझे यह कहने में गुरेज नहीं है। जो समाज के हित में हो वही होना चाहिए।
विधायक पल्लवी पटेल ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि मेरा मैं रामचरितमानस में विश्वास नहीं रखती हूं। मैं भी शूद्र हूं मुझे यह कहने में गुरेज नहीं है।
कॉमन सिविल कोड के बारे में बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि AIMPLB की कॉमन सिविल कोड को लेकर अलग राय है। मेरा मानना है कि जो समाज के हित में हो वही होना चाहिए।
वहीं मोहन भागवत की बात को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी ने भी स्वीकार किया है कि जाति व्यवस्था में ब्राह्मणों का योगदान है, लेकिन मोहन भागवत के मानने भर से काम नहीं चलेगा। हमलोग आंदोलन के जरिए लोगों तक यह बात पहुंचाएंगे।