
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के नतीजों से ऐन वक्त पहिले ईवीएम को लेकर जमकर बवाल मचा था, लेकिन अभी भी ये बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वायरल ऑडियो को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है कि “EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है.”
दरअसल चुनाव परिणामो के आने से पहले से ही ईवीएम पर बवाल मचा हुआ था. सपा के समर्थक लगातार ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाले हुए थे, सपा का आरोप था कि भाजपा ईवीएम से छेड़छाड़ करा सकती है. सबसे पहले ये बवाल वाराणसी से शुरू हुआ था जहा ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही ईवीएम की गाडी को सपा के समर्थको घेर लिया था और जमकर हंगामा किया था, उसके बाद से पूरे प्रदेश में सपा के कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की सुरक्षा करनी शुरू कर दी थी.