MBBS छात्र के कथित सुसाइड में सामने आई “अक्षरा”, एक साल पहले मंदिर में किया था प्रेमविवाह

बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. एमबीबीएस प्रथम वर्ष का दलित छात्र रोहन मेरठ का निवासी था. रोहन के परिजनों ने उसकी रूममेट और कथित पत्नी अक्षरा पर उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं. रोहन का एक वीडियो भी वायरल है जिसे सुसाइड पूर्व का वीडियो बताया जा रहा है.

मेरठ के रजपुरा गांव का रोहन बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. सोशल मीडिया पर रोहन का एक वीडियो वायरल है जिसमें उसने स्वीकार किया है कि वह पूरे साल कुछ भी नहीं पढ़ पाया. इस वजह से उसका परीक्षा में फेल होना तय हैं. उसने अपने माता-पिता को यह संबोधित यह वीडियो अपने मोबाइल से शूट करने के बाद अपने एक दोस्त को भेजा था. रोहन ने इस वीडियो में कहा है कि उसके ऊपर बहुत सारा कर्जा है. यह कर्ज वह उतार नहीं पाएगा.

रोहन ने कहा है कि वह इतने डिप्रेशन में है कि सारी हदें पार हो गई है. वह बेहद तनाव में है और यह तनाव देने वाले का नाम अक्षरा है. उसने इस वीडियो में खुद के आत्महत्या करने का भी जिक्र किया है.

रोहन के पिता प्रवीण ने बताया कि घटना की रात करीब 3 बजे रोहन के मोबाइल फोन से एक लड़की ने कॉल किया और बताया कि रोहन पढ़ते पढ़ते भी होश हो गया है. आप तुरंत चले आइए. करीब 4:30 बजे यहां से पूरा परिवार बांदा के लिए रवाना हो गया. वहां पर जब परिवार पहुंचा तो रोहन का शव मोर्चरी में रखा हुआ था. परिवार को बताया गया कि रोहन बीमार था.

पुलिस से हुई बातचीत के बाद परिवार को पता चला कि रोहन ने कथित तौर पर आत्महत्या की है. पुलिस के मुताबिक रोहन के साथ अक्षरा नाम की एक लड़की भी रहा करती थी और वह खुद को रोहन की पत्नी बताती है. अक्षरा के मुताबिक रोहन ने दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या की. अक्षरा और इस पीजी में रह रहे धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने रोहन को फांसी के फंदे से उतारा और उसे स्कूटी से अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने रोहन को मृत घोषित कर दिया.

रोहन के परिजनों ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसमे अक्षरा और उसके साथियों को रोहन की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है. पुलिस के मुताबिक अक्षरा और रोहन की पहली मुलाकात मेरठ में नीट परीक्षा के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों कोटा में परीक्षा की तैयारी के दौरान मिले और वहां साथ भी रहे. रोहन ने नीट परीक्षा में क्वालीफाई कर लिया लेकिन अक्षरा यह परीक्षा पास नहीं कर पाई. अक्षरा के मुताबिक वह रोहन के साथ रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

जुलाई 2023 में रोहन और अक्षरा ने गाजियाबाद के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. अक्षरा के साथ रोहन के रिश्ते और शादी की जानकारी रोहन की मौत के पहले पूरे परिवार में किसी को नहीं थी. इतना जरूर था कि रोहन ने अपने चचेरे भाइयों से दो-तीन बार पैसे लिए थे. इस बात की जानकारी रोहन के पिता को भी है. अक्षरा के बारे में पहली जानकारी रोहन की मौत के बाद हुई. परिवार अब अक्षरा को रोहन की हत्या का जिम्मेदार मानता है.

अक्षरा ने मीडिया को दिए गए एक बयान में बताया है कि उन्होंने गाजियाबाद में पिछले साल शादी की थी लेकिन इसकी जानकारी रोहन के परिवार को रोहन ने दी या नहीं, इसके बारे में उसे कुछ नहीं पता. लेकिन रोहन के परिजनों से वह बात करती थी. परिवार ने भी स्वीकार किया है कि रोहन ने एक बार अपनी शादी के बारे में यह कहा था कि वह अपनी मर्जी की लड़की से शादी करेगा लेकिन एमबीबीएस पूरा होने के बाद. परिवार ने इसके लिए उसे रजामंदी दी हुई थी.

पुलिस ने रोहन और अक्षरा के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लिया हुआ है और सारे सबूत इकट्ठे कर रही है. अक्षरा को फिलहाल बांदा शहर छोड़ कर बाहर जाने के लिए मना किया गया है. इधर रोहन का शुक्रवार सुबह मेरठ में अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूरे परिवार में इस समय बेहद गमगीन माहौल है. रोहन दो बहनों के बीच अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. परिवार उसे मेडिकल सर्जन बनाना चाहता था.

Related Articles

Back to top button