
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी। महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी इंटरटेनमेंट के द्वारा द हिडन हिंदू पुस्तक के आधार पर बनाई जा रही फिल्म व पुस्तक के लेखक अक्षत गुप्ता ने हिंदुओं को सॉफ्ट टारगेट समझने वालों को चेतावनी दिया है। मुगल काल से लेकर मौजूदा समय में हिंदुओं को सॉफ्ट टारगेट समझने को लेकर अक्षत गुप्ता ने कहा कि अच्छाई और बेवकूफी में एक पतले धागे का अंतर होता है। हमारे (हिंदू) अच्छाई को बेवकूफी समझने की बेवकूफी बहुत लोग कई बार कर चुके हैं। अब समय बदल रहा है ना समय एक रात में मिला था और ना एक रात में सुधरेगा। हम शॉफ्ट टारगेट इसलिए बनते हैं क्योंकि हम सॉफ्ट टारगेट हो गए हैं, हम विश्व में एकलौती कौन हैं जिनके प्रत्येक देवी- देवता के हाथ में औजार है। हमारे एक हाथ में शास्त्र है तो एक हाथ में शस्त्र है। अब सामने वाले पर निर्भर करता है, कि वह हमसे शास्त्र से बात करना चाहता है या शस्त्र से बात करना चाहता है।

द हिडन हिंदू पर धोनी इंटरटेनमेंट बना रही है फिल्म : अक्षत गुप्ता
लेखक अक्षत गुप्ता ने बताया कि द हिडन हिंदू पुस्तक के आधार पर धोनी इंटरटेनमेंट फिल्म बना रही है। अक्षत गुप्ता ने बताया की कहानी यह है कि एक अघोरी पकड़ में आया है, जो कहता है कि वह चारों युग से जीवित है। उसका दावा है कि ना उसकी उम्र बढ़ती है और ना ही वह मरता है। वह रामायण का हिस्सा भी रह चुका है और महाभारत का भी वह भगवान श्रीराम से भी मिल चुका है और भगवान श्री कृष्ण से भी और वह आठवां चिरंजीवी है, जिसके बारे में पूरी दुनिया ने नहीं सुना है। अब तक वह इतिहास के पन्नों में छुपा हुआ था अब जाकर वह बाहर आया हुआ है। अक्षत गुप्ता ने बताया कि यह एक काल्पनिक कहानी है। अक्षत गुप्ता ने बताया कि द हिडन हिंदू किताब में हिंदू धर्म की बारीकियों और आश्चर्यजनक तथ्य को लिखा गया है और इसी को फिल्म के रूप में दर्शाया जाएगा।

इंटरनेशनल टेंपल कन्वेंशन एंड एक्सपो में शामिल हुए द हिडन हिंदू के लेखक अक्षत गुप्ता
द हिडन हिंदू के लेखक अक्षत गुप्ता इंटरनेशनल टेंपल कन्वेंशन एंड एक्सपोर्ट कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अक्षत गुप्ता ने तमाम मठ मंदिर और गुरुद्वारों के साथ विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से संवाद किया। हिंदू मंदिरों की कथा और कहानियों को कैसे लोगों के बीच पहुंचाया जाए इसके बारे में चर्चा की गई। गौरतलब है कि वाराणसी में 22 जुलाई को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तीन दिवसीय इंटरनेशनल टेंपल कन्वेंशन एंड एक्सपो का उद्घाटन किया।









