अक्षय कुमार ने की बिग अनाउंसमेंट, हाउसफुल-5 इस साल दिवाली पर होगी रिलीज

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और ये पोस्ट हाउसफुल-5 से जुड़ा था. अगले पार्ट की घोषणा करते हुए अक्षय ने पोस्टर जारी किया.

मनोरंजन डेस्क- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाउसफुल फिल्म की फ्रेंचाइजी को लेकर बहुत बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है. और अक्षय की इस अनाउंसमेंट के बाद से उनके फैंस कुछ ज्यादा ही खुश हो गए है.
दरअसल, अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और ये पोस्ट हाउसफुल-5 से जुड़ा था. अगले पार्ट की घोषणा करते हुए अक्षय ने पोस्टर जारी किया और लिखा कि तैयार हो जाइए.

फिल्म के मेकर्स पूरी तरीके से तैयार हो गए है. हालांकि फिल्म से जुड़े कास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. फिल्म के पहले पार्ट से ही अक्षय के साथ रितेश दिखाई दिए थे. हमेशा दोनों ही फिल्म में भरपूर कॉमेडी का तड़का लगाते हुए दिखाई दिए थे. हाउसफुल-5 तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनने वाली है.

सोशल मीडिया वाले अपने पोस्ट में अक्षय ने लिखा कि पांच गुना बढ़कर पागलपन के लिए तैयार हो जाइए. दिवाली 2024 में फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को दिखाई देगी.

दीवाली 2024 आने वाली फिल्म को हाउसफुल-5 लेकर बता दें कि फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट साजिद खाने ने डायरेक्ट किया था. तीसरा पार्ट साजिद और फरहाद ने मिलकर डायरेक्ट किया था. वहीं चौथे पार्ट का डायरेक्शन केवल फरहाद सामजी ने किया था.

जानकारी के लिए बता दें कि हाउसफुल-4 2019 में आई थी. फिल्म के इस पार्ट में अक्षय के साथ रितेश ,बॉबी देओल,कृति सेनन,कृति खरबंदा और पूजा हेंगड़े दिखाई दिए थे.
इसले अलावा अक्षय कुमार के आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसकी लंबी लिस्ट है. छोटे मियां और बड़े मियां के साथ ओएमजी-2,हेरा फेरी-3 में भी अनपी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए दिखाई देंगे.

Related Articles

Back to top button