अक्षय कुमार ने फिल्म रामसेतु के सेट से शेयर की कुछ खास तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूटिंग में बिजी हैं। अभिनेता ने अब फिल्म का दीव शेड्यूल पूरा कर लिया है। अक्षय कुमार ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को इस बात की जानकार दी। इसके साथ ही अक्षय दीव की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए।

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूटिंग में बिजी हैं। अभिनेता ने अब फिल्म का दीव शेड्यूल पूरा कर लिया है। अक्षय कुमार  ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को इस बात की जानकार दी। इसके साथ ही अक्षय दीव की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए। 

आपको बता दे कि राम सेतु फिल्म की शूटिंग पहले श्रीलंका में होने वाली थी लेकिन श्रीलंका में शूटिंग कि परमिशन नहीं मिलने पर इस फिल्म को दीव में शूट करने का फैसला लिया गया। इस फिल्म का एक हिस्सा ऊटी में भी शूट किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार के आलवा जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिका में हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो राम सेतु फिल्म में अक्षय कुमार बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे । वह फिल्म में काफी एक्शन करते दिखेंगे, जिसमें समुद्र में शूट किए गए कई डीप-डाइविंग सीन भी शामिल हैं।  फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं जो इससे पहले तेरे बिन लादेन का निर्देशन कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button