अक्षय कुमार की हिट कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ का आएगा नया पार्ट, लेकिन इस बार नाम है कुछ हटके

अब फिल्म से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है. फिल्म के निर्माताओं ने ऑफिशियली तौर पर वेलकम-3 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है.

मनोरंजन डेस्क- वेलकम मूवी काफी ज्यादा हिट रही थी,अक्षय कुमार की हिट कॉमेडी फिल्मों में इसका नाम भी शामिल रहता है. वेलकम फिल्म के दोनों पार्टों को काफी ज्यादा प्यार मिला था,फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

अब फिल्म से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है. फिल्म के निर्माताओं ने ऑफिशियली तौर पर वेलकम-3 की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है.
‘वेलकम टू द जंगल’ नाम की ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निर्माताओं ने फिल्म को लेकर घोषणा कर दी है.

वेलकम-3 की रिलीज डेट पक्की हो गई है. आधिकारिक तौर पर फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिरोज नाडियाडवाला, इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने साल 2007 में क्रिसमस के मौके पर फिल्म को रिलीज किया था. इसलिए वो ‘वेलकम’ के तीसरे पार्ट में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करना चाहते हैं.

नए पार्ट वाले फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘वेलकम टू द जंगल’ संजय और अरशद की जोड़ी को फिल्म में खास तौर पर लिया गया है.तो इस हिसाब से फिल्म में अक्षय कुमार,संजय, अरशद के अलावा परेश रावल भी फिल्म का हिस्सा रहेंगे. वहीं फिल्म के फीमेल कास्ट की बात करें तो दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडीस का नाम सामने आ रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर फिल्म की फीमेल कास्ट को लेकर कुछ भी नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button