AKTU के छात्र उठा रहे हैं ऑनलाइन परीक्षा की मांग, 28 दिसंबर से ऑफलाइन पेपर आयोजित कराने पर अड़ा विश्वविद्यालय प्रशासन

छात्र सड़कों पर तो उतर ही रहे हैं साथ ही ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अभियान चला रहे हैं। बता दें कि AKTU के कुलपति प्रो विनीत कंसल ने बीते सप्ताह विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों को 28 दिसंबर से शुरू होने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ के सैकड़ों छात्र बीते कई दिनों से ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर अपने प्रदर्शन को जारी रखे हुए हैं। दरअसल, ओमीक्रॉन मामलों की संख्या में वृद्धि को लेकर छात्रों में भय बना हुआ है जिसके एहतियातन वो विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित कराने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

छात्र सड़कों पर तो उतर ही रहे हैं साथ ही ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अभियान चला रहे हैं। बता दें कि AKTU के कुलपति प्रो विनीत कंसल ने बीते सप्ताह विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों को 28 दिसंबर से शुरू होने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

28 दिसंबर से “स्नातक के तीसरे, चौथे वर्ष और पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में शुरू होंगी। संबद्ध संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें ताकि उनके अध्ययन और अध्यापन में कोई बाधा न आए। वीसी ने संस्थानों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि परीक्षाओं के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाए।

वीसी द्वारा संस्थानों को दिए गये इन निर्देशों के बावजूद भी छात्र संतुष्ट नहीं हो सके हैं। उनका आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा कराने की उनकी मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन कोई संतोषजनक फैसला नहीं ले रहा है और छात्रों के जीवन को कोविड काल में झोंकने को तत्पर है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनीत कंसल बार-बार छात्रों को यही सलाह दे रहे हैं कि वे पढ़ाई से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए संस्थान के संपर्क में रहें।

उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया है कि यदि शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित किसी भी समस्या का संस्थान स्तर पर समाधान नहीं होता है, तो छात्र अपनी समस्याओं को विश्वविद्यालय के ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर पोस्ट कर सकते हैं। हालांकि छात्रों का अलग-अलग तरीकों से परीक्षाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार ने ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों की गंभीरता को देखते हुए 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button
Live TV