फिजिक्सवाला के संस्थापक अलख पांडेय यूपी के 25 अरबपतियों की लिस्ट के शामिल, पढ़ाने के तरीका से बच्चों में हुए प्रसिद्ध

प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कराने के लिये प्रतिबद्ध संस्थान फिजिक्सवाला के संस्थापक अलख पांडेय यूपी के 25 अरबपतियों की लिस्ट के शामिल हो गए हैं

प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कराने के लिये प्रतिबद्ध संस्थान फिजिक्सवाला के संस्थापक अलख पांडेय यूपी के 25 अरबपतियों की लिस्ट के शामिल हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय हुरून रिचलिस्ट ने अलख को अरबपतियों की सूची में शामिल किया। अलख की कुल सम्पत्ती 4000 करोड़ बतायी जा रही है।

प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडेय सुर्खियों में तब आये जब उनकी कम्पनी फिजिक्सवाला देश की 101वीं यूनिकोर्न कम्पनी बनी। फिजिक्सवाला की शुरुआत 2014 में एक यू-ट्यूब चैनल के रूप में हुयी थी, जिसके बाद साल 2021 में यह कोचिंग इंस्टिट्यूट बना। अलख ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत अपना यू-ट्यूब चैनल बना कर की थी। जिसको शुरुआती दिनों में मनचाही सफलता नही मिली। फिर कोरोना के दिनों में जब सारी दुनिया घर पर थी तब अलख के पढ़ाने के तरीका बच्चों में प्रसिद्ध हुआ।

ये अपने अलग पढ़ाने के तरीके के लिये जाने जाते हैं। बच्चों के बीच काफी फेमस होने के बाद अलख ने प्रतीक महेश्वरी के साथ मिलकर फिजिक्सवाला कोचिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना करी। फिजिक्सवाला जेईई और नीट की तैयारी कराता है। भविष्य को लेकर अलख की योजना फिजिक्सवाला को हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगु, बंगला, मलयालम आदि में भी शुरु करने की योजना है और 2025 तक 2.5 अरब बच्चों को जोड़ने का भी लक्ष्य रखा है। अंतर्राष्ट्रीय हुरून रिचलिस्ट के मुताबिक देश के सबसे ज़्यादा अरबपती महाराष्ट्र से है । वहीं दिल्ली लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button