
लखनऊ- हल्द्वानी में हुई हिंसा से पूरे शहर को काफी नुकसान पहुंचा है.हिंसा और आगजनी की वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करनाा पड़ा.कई पुलिस वाले और मीडियाकर्मी भी घायल हुए.
राजनीतिक गलियारों में भी इस हिंसा पर शोक जताया गया है. और दोषियों पर तो एक्शन लेने की बात कही ही गई. उत्तराखंड में तो पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी के साथ यूपी में भी पुलिस अलर्ट दिखाई दे रही है.
लखनऊ-BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 10, 2024
➡उत्तराखंड में हिंसा मामले पर मायावती का पोस्ट
➡खूफिया तंत्र सतर्क होता तो घटना रुक सकती थी- माया
➡सरकार मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए – मायावती
➡बरेली में भी शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए- माया#Lucknow @Mayawati pic.twitter.com/6UbjtthTtb
वहीं दूसरी तरफ BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया है. उत्तराखंड में हिंसा मामले पर मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा कि खूफिया तंत्र सतर्क होता तो घटना रुक सकती थी. सरकार मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए.बरेली में भी शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.








