मंकीपॉक्स को लेकर यूपी में अलर्ट, सीएम का निर्देश, न हो लापरवाही, ग्रेटर नोएडा में भी मिली संदिग्ध

देश में मंकीपॉक्स का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. आज ग्रेटर नोएडा में मंकी पॉक्स की संदिग्ध महिला मरीज मिली है. मरीज को घर मे आईसोलेट किया गया है. 47 वर्षीय महिला के सैंपल लिए गए है, जिसको जांच के लिए भेज दिया गया है. सैंपल पुणे स्थित लैब में भेजे गए हैं

Desk : देश में मंकीपॉक्स का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है. आज ग्रेटर नोएडा में मंकी पॉक्स की संदिग्ध महिला मरीज मिली है. मरीज को घर मे आईसोलेट किया गया है. 47 वर्षीय महिला के सैंपल लिए गए है, जिसको जांच के लिए भेज दिया गया है. सैंपल पुणे स्थित लैब में भेजे गए हैं. इससे पहले औरैया में भी एक महिला के भीतर मंकीपॉक्स के लक्षण मिले थे. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है और अलर्ट जारी किया है.

आज मंकीपॉक्स को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. देश में मंकीपॉक्स के 4 मामले मिलने के बाद से अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री योगी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं, जिले में बने कोविड अस्पतालों के 10 बेड रिजर्व किए जाए. सीएम ने निर्देश दिया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गाज भी गिरेगी.

नोएडा में प्रशासन अलर्ट

देश में लगातार मंकी पॉक्स के मामले बढ़ रहे है, बढ़ते मामलों को लेकर नोएडा स्वास्थ विभाग एलर्ट है, संदिग्ध मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है, सेक्टर 39 कंट्रोल रूम में बनाया गया है, 2 टोल फ्री नंबर भी विभाग ने जारी किए हैं. जिले में अभी मंकी पॉक्स का कोई मरीज नहीं मिला है. लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

दिल्ली में एक और संदिग्ध मिलने से हड़कंप

दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मिला है, संदिग्ध मरीज को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है, संदिग्ध मरीज़ को कल शाम LNJP में भर्ती कराया था, मंकीपॉक्स संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. व्यक्ति को बुखार और त्वचा में घाव की शिकायत थी, भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 4 मामले मिले है.

Related Articles

Back to top button