वाराणसी। उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए हिंसा के बीच वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर है। वाराणसी में गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के होने वाले मां आदिशक्ति की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर 200 से अधिक अतिरिक्त पुलिस के जवानों की तैनाती की गई। वही बहराइच की घटना को देखते हुए पुलिस के अधिकारी खुद सड़क पर उतर क्षेत्र में गश्त किया। वही, क्षेत्र में एक दिन पूर्व गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल के पास हुए दो समुदायों के बीच पथराव और मारपीट की घटना को देखते हुए पुलिस के जवानों के साथ दशाश्वमेघ क्षेत्र के देवनाथपुर और मदनपुरा में इंटेलिजेंस की टीम अलर्ट दिखी।
पूर्व में हो चुकी है वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में विसर्जन को लेकर विवाद
वाराणसी की सकरी गलियों में स्थित देवनाथपुर में गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब के मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच पहले भी विवाद और मारपीट की घटना हो चुकी है। वही एक दिन पूर्व रविवार की रात भी दो समुदाय के बीच विवाद के बाद मारपीट और पथराव की घटना सामने आया। पुलिस ने इस मामले में दोनों समुदाय से आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार किया, तो वही सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर माहौल खराब करने वालो की तलाश में जुटी हुई है।
वाराणसी काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की मूर्ति का विसर्जन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से होकर जाता है, एक दिन पूर्व भी कुछ लोगो के द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश किया है। जिसे देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है और शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति का विसर्जन करवाने की तैयारी है।