
डेस्क : पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मार के हत्या किए जाने के बाद यूपी में जहां अलर्ट है वही भारत नपाल सीमा पर भी अलर्ट घोषित किया गया है. पुलिस और बॉर्डर पर तैनात एसएसबी द्वारा लगातार भारत नेपाल सीमा पर गश्त की जा रही है. आने जाने वाले व्यक्ति की सघनता से चेकिंग भी की जा रही है.
यूपी के प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में खुलेआम गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से जहां यूपी में हाई अलर्ट है और धारा 144 लागू कर दी गई है वहीं उत्तराखंड में भी भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस द्वारा एसएसबी के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर गश्त की जा रही है. साथ ही नेपाल बॉर्डर पर हर आने जाने वाले की सफलता से चेकिंग की जा रही है.
खटीमा सीओ वीर सिंह ने मीडिया को बताया कि भारत नेपाल का बॉर्डर खुला हुआ है जिस कारण यह काफी संवेदनशील है. जिसके चलते पुलिस द्वारा समय-समय पर बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के साथ मिलकर भारत नेपाल सीमा पर गश्त की जाती है. खुला बॉर्डर होने के कारण कभी भी अवांछनीय तत्व भारत में नेपाल की सीमा से प्रवेश कर सकते हैं इसलिए गस्त की जा रही है. साथ ही हर आने जाने वाले व्यक्ति की पुलिस और एसएसबी द्वारा सगन चेकिंग की जा रही है.