Dengue Alert: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। बीते दस दिनों में 50 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। राहत की बात यह है किसी की मौत नहीं हुई। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 23 रैपिड रिस्पांस टीमें बनाई हैं। 43 इलाकों को हॉटस्पॉट चिह्नित किया है। यहां एंटीलार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराई जा रही है। मरीजों के लिए करीब 100 बेड रिजर्व किए गए हैं।
158 केस आए सामने
लोहिया, सिविल, केजीएमयू, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई व बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 300 से अधिक बुखार पीड़ित आ रहे हैं। लक्षण मिलने पर डॉक्टर इनकी डेंगू की जांच करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार डेंगू के अब तक 158 केस सामने आए है।