ट्रोल होने पर अली गोनी ने दी सफाई बताया क्यों नहीं बोला ‘गणपति बप्पा मोरिया’

टीवी एक्टर अली गोनी इन दिनों चर्चा में हैं। बीते दिनों मुंबई में गणपति उत्सव के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन ‘गणपति बप्पा मोरिया’ बोल रही थीं

टीवी एक्टर अली गोनी इन दिनों चर्चा में हैं। बीते दिनों मुंबई में गणपति उत्सव के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन ‘गणपति बप्पा मोरिया’ बोल रही थीं, लेकिन अली उनके बगल में चुपचाप खड़े दिखाई दिए। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

अली ने दी सफाई बोले मुझे नहीं समझ थी क्या करना है

मामले के सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद अली गोनी ने सफाई देते हुए कहा, ‘मुझे इसका एहसास ही नहीं हुआ। मैं अपने ख्यालों में खोया हुआ था। मैं कुछ सोच रहा था, क्या कर रहा था। मैंने कभी ध्यान ही नहीं दिया कि ये चीज को लेकर भी इतनी बड़ी प्रॉब्लम बन सकती है। मैं पहली बार गया हूं गणपति पर। मैं जाता नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि जब कहीं पूजा हो रही होती है, गणपति की पूजा हो रही थी, तो मेरा वहां जाने का कोई मतलब नहीं है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या करना है। मैं आज तक पूरी जिंदगी यही सोचता रहा कि मुझसे कोई गलत चीज ना हो जाए वहां पर कि सब पूजा कर रहे हों और मैं कुछ बोल न दूं, कर न दूं।

Related Articles

Back to top button