Desk: रणवीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत जोड़ियों में से एक है. इन कपल को लोगों से काफी प्यार भी मिलता है. इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रम्हास्त्र को लेकर प्रमोशन में जगह जगह जा रहें हैं. इस सिलसिले में वो कल उज्जैन पहुंचे जहां पर वो महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे. लेकिन उनका विरोध ऐसा हुआ कि वो महाकाल के दर्शन न कर सके. उनके साथ गए निर्देशक अयान मुखर्जी ही गर्भगृह तक पहुंच पाए. आलिया और रणवीर को बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा. इसके पीछे रणबीर कपूर का बयान बताया जा रहा है. जिसमें उन्होंने बीफ खाने का जिक्र किया था.
दरअसल आलिया भट्ट और रणवीर कपूर निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ उज्जैन के महाकाल के दर्शन को पहुंचे थे. लेकिन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं नें जबरदस्त तरीके से उनका विरोध किया. जिस कारण से एक्टर्स महाकाल के दर्शन न कर सके. आलिया-रणबीर और आयान मुखर्जी के आने से पहले ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर के मुख्य और VVIP शंख द्वार पर जोरदार हंगामा कर दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता रणबीर और आलिया को काले झंडे दिखाने के इरादे से पहुंचे थे. इस बात की सूचना प्रशासन को पहले ही लग गई थी. पुलिस नें उनपर हल्का बल प्रयोग कर उनको वहां से खदेड़ दिया. विरोध के पीछे का कारण विरोध करनें वाले कार्यकर्ताओं नें बताया कि रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि वे बीफ खाते हैं ऐसे में उनको मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा सकता है. प्रशासन को जवाब देना होगा कि इसकी अनुमती उनको कैसे दी गई.