
टेलीविजन अभिनेत्री उर्फी जावेद के आत्मविश्वास को कोई नहीं हरा सकता। नफरत भरे संदेशों और अपशब्दों से भरी धमकियों के बावजूद उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर एक स्टार की तरह चमकती रहती है। और वह आए दिन अपने फैशन चॉइस को लेकर चर्चा में बनी रहती है। उर्फी हमेशा ही अपनी ड्रेसेस के साथ ऐसे अजीबो – गरीब एक्सपेरिमेंट किया करती है जिससे वो काफी सुर्ख़ियों में रहती है।
वही जोया अख्तर की फिल्म में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने वाले रणवीर सिंह जब आलिया भट्ट के साथ कॉफी विद करण सीजन 7 पर पहुचे तो उन्होने उर्फी जावेद को फैशन आइकॉन बताया। दरअसल शो के रैपिड फायर सेगमेंट के दौरान जब करण ने रणवीर से पूछा कि, बॉलीवुड में कौन है जो अपने कपड़े दोबारा रिपीट नहीं करता है? इसपर रणवीर ने उर्फी का नाम लिया। बता दे कि रणवीर भी उर्फी की तरह ही अक्सर अपने ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते है।
वहीं इस दौरान जब करण जौहर ने आलिया से शादी के सबसे बड़े मिथक के बारे में पूछा कि शादी के बाद उनका कौन सा भ्रम टूटा है? इसपर आलिया बोलती है कि सुहागरात जैसी कोई चीज नहीं होती आप बहुत थके होते हैं। बता दे कि ‘Koffee With Karan’ बेहद कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो है. जिसे डायरेक्टर एंड प्रड्यूसर करण जौहर होस्ट करते है. जहां कई सेलेब्स लाइफ के गहरे राज शेयर कर चुके हैं. सालों से ये शो दर्शकों को एंटरटेन करता आया है।








