Trending

आलिया बनाम बॉबी देओल, टाइगर बनाम संजू बाबा – 2025 के 5 महा मुकाबले! देखें लिस्ट!

Biggest Movie Clashes of 2025: रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ और सनी देओल जैसे सुपरस्टार्स एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं। कौन जीतेगा और किसकी होगी हार? देखिए पूरी रिपोर्ट

Biggest Movie Clashes: 2025…! सिर्फ फिल्मों का साल नहीं, बल्कि महामुकाबलों का साल होने वाला है। इस बार स्क्रीन पर सिर्फ एक्टिंग नहीं दिखेगी, दिखेगा टक्कर का असली तड़का! और ये टक्कर होगी सितारों की, किरदारों की… और दिलों की धड़कनों की!

नंबर 1 – रणदीप हुड्डा बनाम सनी देओल | जाट
“जाट” सिर्फ एक फिल्म नहीं, दो दिग्गजों की भिड़ंत है। एक तरफ रणदीप हुड्डा – जिनकी आंखें ही कहानी कहती हैं, दूसरी तरफ सनी देओल – जिनकी एक दहाड़ सब पर भारी। जब ये दोनों आमने-सामने आएंगे, तो सिनेमा हॉल एक अखाड़ा बन जाएगा।

Sunny Deol और Randeep Hooda होंगे आमनेसामने, ले कर आ रहे हैं...

नंबर 2 – जूनियर NTR बनाम ऋतिक रोशन | वॉर 2
वॉर 2 में ना सिर्फ गोलियां चलेंगी, बल्कि दिमाग भी दौड़ेगा। एक तरफ साउथ का टाइगर – जूनियर NTR, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड का ग्रीक गॉड – ऋतिक रोशन। स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी भिड़ंत में होगा स्टाइल, पावर और परफेक्शन का टकराव।

वॉर 2 में ऋतिक रोशन बनाम जूनियर एनटीआर की टक्कर बिल्कुल अप्रत्याशित

नंबर 3 – टाइगर श्रॉफ बनाम संजय दत्त | बागी 4
“बागी 4” में फुर्ती बनाम फोर्स की जंग देखने को मिलेगी। टाइगर की बिजली सी स्पीड के सामने संजय दत्त का भारी-भरकम डॉन अवतार खड़ा होगा। मार्शल आर्ट्स से लेकर मशीन गन तक, इस बार बागी असली बगावत दिखाएगा।

Tiger Shroff New Movie Baaghi 4 Villain, Tiger Shroff Vs Sanjay Dutt,  Blockbuster Battles

नंबर 4 – विक्रांत मैसी बनाम रणवीर सिंह | डॉन 3
रणवीर सिंह जब डॉन बने और सामने आए विक्रांत मैसी, तो कहानी सिर्फ चोर-पुलिस की नहीं होगी, बल्कि चालों की होगी। यह फिल्म थ्रिल से भरी, दिमागी उलझनों से सजी और सस्पेंस से लिपटी होगी। यानी दर्शकों का दिमाग घूम जाएगा।

विक्रांत मैसी की होगी डॉन 3 में विलन के रूप में एंट्री, रणवीर सिंह से होगा  तगड़ा मुकाबला- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | vikrant massey will  enter don 3 as a villain competition with ranveer singh

नंबर 5 – आलिया भट्ट बनाम बॉबी देओल | अल्फा
अब तक जो देखा… वो कुछ भी नहीं। अल्फा में जब आलिया भट्ट एक इंटेलिजेंट इन्वेस्टिगेटर बनेंगी और सामने होगा बॉबी देओल का डार्क, साइलेंट और सायकोविलेन अवतार – तो ये सिर्फ फिल्म नहीं, एक साइकोलॉजिकल वॉर होगी। दो पॉवरफुल परफॉर्मर, एक थ्रिलर प्लॉट – मतलब सीट बेल्ट बांध लो!

बॉबी देओल से लोहा लेंगी आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ को संजू बाबा से लेनी होगी  टक्कर, 2025 में देखने को मिलेंगे ये 5 महा मुकाबले | alia bhatt will compete  with bobby

2025 में हर शुक्रवार एक जंग होगी। सवाल सिर्फ इतना है – किसकी टक्कर, किस पर भारी पड़ेगी?

Related Articles

Back to top button