
Desk: रणवीर आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र कल देश भर में रीलीज की जाएगी. फिल्म को लेकर एक्टर्स नें जमकर मेहनत की है. फिल्म की प्रमोशन के लिए कलाकार जगह जगह जा रहे है. हालांकि कई जगहों पर उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अलिया ने फिल्म को लेकर बड़ी बात कही है. एक्ट्रेस नें कहा कि फिल्म को रीलीज करने का सबसे सही समय है. फिल्म 9 सितंबर को ही रीलीज की जाए. बुधवार को दिल्ली में एक प्रेस मीट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर से पूछा गया कि क्या ब्रह्मास्त्र रिलीज करने के लिए यह सही माहौल है. आलिया ने जवाब दिया, “क्लाइमेट बस ये है की सितंबर है फिर अक्टूबर आएगा.”
आलिया नें कहा कि “ऐसी कोई बात नहीं है. फिल्म रिलीज करने के लिए यह एक खूबसूरत माहौल है. अभी हमें स्वस्थ, खुश और सुरक्षित रहने की जरूरत है. हम सभी को सामान्य जीवन के लिए आभारी होना चाहिए. तो ऐसे कुछ मत बोलो, आप हैप्पनेस स्प्रेड करो. वातावरण नकारात्मक नहीं है. सब कुछ सकारात्मक है, सब कुछ अच्छा है. और यही है.”
ब्रम्हास्त्र बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को बनाने में करीब 410 करोड़ का बजट लगा है. अब सभी की निगाहे इस बात पर टिकी है कि ये फिल्म हिट लिस्ट में जाएगी या फ्लॉप होगी. हालांकि फिल्म कल देश भर में रीलीज होगी इससे पहले ही टिकटों की बुकिंग होनें लगी है, अभी तक लाखों टिकटों की बिक्री की जा चुकी है. ये फिल्म के निर्माण में करीब 10 साल का वक्त लगा है. वीएफएक्स में फिल्म की बजट का ज्यादा हिस्सा उपयोग किया गया है. हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई जगहों पर कलाकारों को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रवेश को लेकर रणवीर और आलिया को बारी विरोध का सामना करना पड़ा जिस कारण से वो मंदिर में प्रवेश तक नही पा सके.








