
अलीगढ़ में महिला सिपाही हेमलता द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आत्महत्या के बाद अब परिवार ने FIR दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि महिला सिपाही के साथ दारोगा संदीप कुमार और सिपाही कुलवीर ने उत्पीड़न किया था।
जानकारी के मुताबिक, कासगंज में तैनात दारोगा संदीप कुमार और रोरावर थाने में तैनात सिपाही कुलवीर पर आरोप है कि उन्होंने हेमलता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आत्महत्या के दिन ही कुलवीर हेमलता से मिलने के लिए आया था और उसने हेमलता के साथ शादी से इंकार कर दिया था, जिससे वह बहुत परेशान हुई थी।
अब तक की जांच और बयान में यह पुष्टि हुई है कि हेमलता ने 29 नवंबर को आत्महत्या की थी। वह रोरावर थाने में IGRS पोर्टल पर तैनात थी और बन्नादेवी थाना इलाके में आत्महत्या की घटना हुई।









