Road Accident: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दारोगा समेत 5 की मौत!

अलीगढ़ के चिकाबटी गांव में सड़क हादसे में एक दारोगा, तीन कांस्टेबल और एक मुल्जिम की दर्दनाक मौत हो गई। फिरोजाबाद पुलिस की गाड़ी को कैंटर ने टक्कर मारी।

Uttar Pradesh: अलीगढ़ के थाना लोढ़ा क्षेत्र के चिकाबटी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। फिरोजाबाद पुलिस की गाड़ी को एक तेज़ रफ्तार कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में एक दारोगा, तीन कांस्टेबल और एक मुल्जिम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पुलिसकर्मी रघुवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस टीम फिरोजाबाद से एक मुल्जिम को लेकर बुलंदशहर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, और पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button