
एएमयू में MBBS के छात्रों को प्रॉजेक्टर पर हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ कराई गई पढ़ाई, प्रोजेक्टर के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मचा हंगामा, एएमयू के पूर्व छात्र ने प्रोफेसर व डिपार्टमेंट के चेयरमैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हेतु थाने में दी तहरीर।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में प्रोजेक्टर पर एमबीबीएस के छात्रों को हिंदू देवी देवताओं के बारे में आपत्तिजनक सामग्री के साथ पढ़ाई कराने का मामला सामने आया है। डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ जितेंद्र द्वारा रेप की हिस्ट्री व डेफिनेशन एमबीबीएस के छात्रों को पढ़ाई जा रही थी।
इस दौरान हिंदू देवी देवताओं को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक बातें प्रोजेक्टर पर पढ़ाई गई। प्रोजेक्टर की फोटो किसी प्रकार सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हर तरफ हंगामा कट गया। इधर एएमयू के पूर्व छात्र निशित शर्मा ने थाना सिविल लाइन में पहुंचकर प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र व डिपार्टमेंट की चेयरमैन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु तहरीर दे दी है।
वहीं, प्रोफेसर व डिपार्टमेंट चेयरमैन को एएमयू के वाइस चांसलर तारिक मंसूर ने अपनी कोठी पर तलब कर लिया है। इस मामले पर एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी हुई है, जिसके बाद एएमयू इंतज मियां द्वारा कार्यवाही अग्रसर है।









