दुर्लभ रोग का शिकार हुई अलका याग्निक, फैन्स से बोली ‘मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें’

अलका याग्निक ने बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस है. इसके बारे में वह सबको बताना चाहती थी पर हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी.


 भारतीय दिग्गज गायिका अल्का याग्निक एक बड़ी बीमारी का शिकार हो गयी हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट  शेयर करते हुए उन्होंने फैन्स को बताया कि वह कुछ हफ्तों पहले ट्रेवल कर रही थी. जैसे  ही वह फ्लाइट से उतरी , तो उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. चेकअप करवाने के बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्हें एक दुर्लभ रोग है. उन्होंने कहा कि इस बात को कुछ हफ्ते हो गए हैं और मैं सबको बताना चाहती थी पर मुझमें हिम्मत नहीं थी. हिम्मत जुटाकर, उन्होंने अपने फैन्स को बताया कि उन्हें सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (sensory neural nerve hearing loss) है.

अलका ने बताया कि इस अचानक बड़े झटके ने उन्हें पूरी तरह से चौंका दिया है. उन्होंने फैन्स से कहा कि जैसे मैं इस बीमारी का सामना कर रही हूं , कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें .

अपने फैन्स और युवा कलीग्स से उन्होंने कहा की तेज आवाज वाले हेडफोन्स और संगीत के संपर्क में आते समय सावधानी बरतें.

अंत में उन्होंने कहा कि एक दिन, वह अपने पेशे के स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में  जरूर बात करना चाहेंगी. सबके प्यार और समर्थन से वह जल्द ही वापस लौटेंगी.

Related Articles

Back to top button