उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार देर शाम हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान अराजक तत्वों ने भारी पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक इस साम्प्रदायिक उत्पात में आठ पुलिसकर्मी समेत एक नागरिक घायल हो गया। हालांकि जल्द ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
डीसीपी (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि शनिवार की हिंसा के सिलसिले में 9 गिरफ्तारियां की गई हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से बात की और उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरुरी निर्देश दिए।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली हिंसा के मद्देनजर यूपी में एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने पुलिस के आला अफसरों को अराजक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश किये और कहा कि सभी अपने-अपने इलाकों में गस्त पर रहे। इसके अलावा माहौल और सद्भाव बिगाड़ने वाली गतिविधियों के खिलाफ त्वरित प्रतिक्रया के लिए तैयार रहें।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने हिंसा की निंदा की और कहा कि यह दिल्ली की संस्कृति के खिलाफ है। गौतम गंभीर ने कहा, “जुलूस पर पथराव बहुत दुखद है। यह दिल्ली की सोच और संस्कृति के खिलाफ है। मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।”