परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ दी अपनी जान, लेनदेन को लेकर बनाया जा रहा था दबाव , जांच में जुटी पुलिस

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक ही परिवार के तीन लोगो ने ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली. लेनदेन को लेकर परिवार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसके चलते आज पिता ने पत्नी पुत्री संग ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली सूचना पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.

Desk : राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक ही परिवार के तीन लोगो ने ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली. लेनदेन को लेकर परिवार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. जिसके चलते आज पिता ने पत्नी पुत्री संग ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली सूचना पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल पूरा मामला जानकीपुरम क्षेत्र का है जहां मृतक शैलेंद्र जो कि नलकूप विभाग में जेई के पद पर तैनात थें उन्होंने अपनी पत्नी और पुत्री संग ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट भी कमरे से बरामद हुआ है जिसमें चार लोगो का ज़िक्र है. पैसे के लेनदेन को लेकर लगातार चारों लोग शैलेंद्र के परिवार पर दवाब बना रहें थे. जिसके चलते परिवार को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा.

मृतक जेई शैलेंद्र कुमार जानकीपुरम विस्तार में अपनी पत्नी पुत्री और बेटे के साथ मकान में रहते थें. बेटा यूपी के बाहर क्रिकेट खेलने गया हुआ था. शैलेंद्र की पत्नी ग्रहणी थीं जबकि पुत्री जानकीपुरम इलाके में सेंट्रल अकेडमी में कक्षा 10वीं छात्रा थी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई स्थानीय लोगो का कहना है शैलेंद्र और उनका परिवार काफी मिलनसार था. लोगो की मदद करता था कभी उनके हावभाव से ये नही लगा कि वो इतना परेशान चल रहें हैं.

मौके पर पहुंचे डीसीपी नॉर्थ क़ासिम आबिदी ने जेई शैलेंद्र सहित मां बेटी की मृत होने की पुष्टि की. इसके साथ ही सुसाइड नोट भी बरामद होने की बात कही. क़ासिम आबिदी का कहना है जिन लोगो का नाम सुसाइड नोट में है उनको ट्रेस किया जा रहा है. जल्द हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

Related Articles

Back to top button