इलाहाबाद विश्वविद्यालय बवाल : 3 सिक्योरिटी गार्ड समेत 40 से 50 अज्ञात तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस, विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद पूरब का ऑक्सफ़ोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी. हालांकि तत्काल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और स्थित को नियंत्रित किया गया. इस घटना के बाद अब मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है.

सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आंदोलनरत छात्रों और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प ने उग्र रूप ले लिया. सबसे पहले विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने धरना दे रहे छात्रों की विश्वविद्यालय प्रशासन के गार्डों से कहासुनी हुई. छात्रों ने आरोप लगाया कि गार्ड दबंगई पर उतारू हैं और प्रवेश के लिए मेन गेट तक नहीं खोला जा रहा है.

पुलिस, विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद पूरब का ऑक्सफ़ोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी. हालांकि तत्काल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और स्थित को नियंत्रित किया गया. इस घटना के बाद अब मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है.

पुलिस ने 3 सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा 40 से 50 अज्ञात तत्वों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक की तहरीर पर कर्नलगंज थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 50 से ज्यादा अज्ञात तत्वों पर पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button