Breaking : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल,पुलिस और छात्रों के बीच झड़प, कई गाड़ियां आग के हवाले…

पुलिस की इस कार्रवाई और गार्डों के रवैये को लेकर छात्र उग्र हो गए और विश्वविद्यालय में जगह-जगह आगजनी शुरू कर दी. बवाल बढ़ता देख पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए और तत्काल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचें.

सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आंदोलनरत छात्रों और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प ने उग्र रूप ले लिया. सबसे पहले विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने धरना दे रहे छात्रों की विश्वविद्यालय प्रशासन के गार्डों से कहासुनी हुई. छात्रों ने आरोप लगाया कि गार्ड दबंगई पर उतारू हैं और प्रवेश के लिए मेन गेट तक नहीं खोला जा रहा है.

उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था इस बीच पुलिस ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके साथ दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस की इस कार्रवाई और गार्डों के रवैये को लेकर छात्र उग्र हो गए और विश्वविद्यालय में जगह-जगह आगजनी शुरू कर दी. बवाल बढ़ता देख पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए और तत्काल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचें.

स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है. ताजा अपडेट के मुताबिक पुलिस की हिंसक कार्रवाई में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस की फायरिंग में एक छात्र को गोली भी लगने की खबर आ रही है. वहीं छात्रों से बातचीत करने के लिए अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं आया है. हालांकि मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं और छात्रों को समझाने बुझाने की कवायद चल रही है.

बता दें कि हिंसक झड़प के बाद विश्वविद्यालय परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पीएसी और पुलिस की टीमें विश्वविद्यालय में तैनात कर दी गईं हैं. पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंचें हैं और छात्रों से बातचीत की सिलसिला चल रहा है. गौरतलब हो कि बीते 4 महीनों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र चार गुना फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन कर रहे हैं इस बीच सोमवार को ऐसी घटना हो गई.

Related Articles

Back to top button