हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर मंथन जारी है। दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर जल्द फैसला हो सकता है। दोनों पार्टियों के आलाधिकारियों के बीच गठबंधन पर लगातार बातचीत हो रही है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-आप के बीच दो दिनों के भीतर फैसला होने की कयास लगाए जा रहे हैं।
AAP ने 10 सीटों की मांग
सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से 10 सीटों की मांग की है। इस दौरान पार्टी ने ने सभी सीटों के नाम कांग्रेस को सौंप दिया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 71 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। जिनमें से 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ना चाहती है। ऐसे में पेंच फंसने के बावजूद भी कांग्रेस ने 32 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
कांग्रेस ने जारी कर चुकी है 2 लिस्ट
गौरतलब है कि कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 6 सितंबर को उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी किया था। पहली लिस्ट में पार्टी की तरफ से 31 उम्मीदवारों और दूसरी लिस्ट में 1 उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगाई गई है। कांग्रेस की तरफ से 28 सिटिंग विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। वहीं हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की तरफ से विनेश को जुलाना विधानसभआ सीट से टिकट दिया गया है।