केरल के वायनाड में प्रकृति का कहर देखने को मिला है। दरअसल, बाढ़ और लैंड स्लाइड की वजह से अब तक कई लोगों ने अपनी जाने गंवा दी हैं। वहीं, कई लोगों के फंसे होने की खबर है। जिसके लिए राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। इस भयावह हादसे में लगभग 350 लोगों की जानें जा चुकी है, जिसमें 200 से ज्यादा लाशों की पहचान की जा चुकी है। वहीं अभी भी लगभग 300 लोग लापता हैं। ऐसे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार ने मदद के लिए कदम बढ़ाया है। इसी बीच अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रूपए दिए हैं।
अल्लू अर्जुन ने शेयर किया पोस्ट
वायनाड में हुए हादसे को लेकर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रूपए देने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि वायनाड में हुए भूस्खलन की घटना से बहुत दुखी हूं। ऐसे में सुरक्षा और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं।
इन सुपरस्टार्स ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
वाडनाड में हुए हादसे को लेकर अभी तक कई साउथ के कई सुपरस्टार्स ने आगे आकर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। अल्लू अर्जुन के अलावा मलयालयम सुरपस्टार ममूटी, मोहनलाल, फहाद फासिल, नयनतारा, दुलकर सलमान और सूर्या जैसे कई अभिनेता आगे आएं हैं।
मंगलवार को हुआ हादसा
केरल के वायनाड में 30 जुलाई मंगलवार को प्रकृति का रौद्ररूप देखने को मिला। दरअसल, कई दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटना हो गई, जिसके कारण मुंडक्कई, अट्टामाला, नूलपुझा और चूरलमाला गांव बह गए थे। वहीं, मंगलवार से ही राहत बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम लगाई गई है। इसके लिए सरकार और प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही है।