
लाइफस्टाइल डेस्क-वैसे तो हम कॉफी को ड्रिंक के तौर पर पीते है. हॉट कॉफी,कोल्ड कॉफी…कॉफी से बने दूसरे डिश और ड्रिंक तो जरुर पीए या फिर खाएं होंगे. पर क्या आपको पता हैं कि कॉफी को चेहरे पर भी लगाने से काफी ज्यादा फायदा मिलता है.चेहरे पर अलग ही रौनक दिखाई देती है.
जिस तरह से कॉफी को पीने पर एनर्जी मिलती है. ठीक उसी तरीके से उसे चेहरे पर लगाने से अलग ही निखार आ जाता है. कॉफी में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते है.जो स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते है. इसको हर दूसरे दिन इस्तेमाल करने से चेहरे से जुड़ी जो समस्याएं होती है. वो दूर हो जाती है.
कॉफी फेस पैक का सबसे जरुरी काम
ये फ्री रेडिकल्स को दूर कर डैमेज स्किन सेल्स को ठीक करने का काम करता है. इस फेस फैक को कई तरीके से बना सकते है.
दूध के साथ,नींबू के साथ,शहद के साथ,नारियल के साथ, एलोवेरा जेल के साथ
कॉफी फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच कच्चा दूध लें. इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर मिला दें.अब दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें. इस पैक को चेहरे और गर्दन में लगाएं.
और 15 मिनट के लिए छोड़ दें बहुत लाभ मिलेगा.
स्किन ग्लोइंग दिखे इसके लिए शहद के साथ उसमें दो चम्मच कॉफी पाउडर को मिला दें. दोनों को अच्छे से मिक्स कर दें. इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. इस पैक को आप हर रोज लगा सकते है.आपका चेहरा दूर से ही चमकता हुआ दिखाई देगा.
अब दो चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिला दें. बराबर से मिक्स कर लें. और चेहरे पर अच्छे से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. बहुत लाभ मिलेगा.