बड़े पर्दे पर लौटेगी अमर प्रेम की जोड़ी,’Andaz Apna Apna’ को री- रिलीज करने का हुआ ऐलान

बीते कुछ समय से देखा गया है कि जो फिल्मे अपने रिलीज के समय कुछ खास कमाई नहीं कर पाई उनकों री रिलीज करके अच्छी कमाई की गई। हाल ही में 'तुम्बाड' और 'सनम तेरी कसम' जैसी फिल्मों ने री-रिलीज में सफलता हासिल की है। अब इस कड़ी में नया नाम सलमान खान और आमिर खान की पॉपुलर मूवी 'अंदाज अपना अपना' का शामिल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क : बीते कुछ समय से देखा गया है कि जो फिल्मे अपने रिलीज के समय कुछ खास कमाई नहीं कर पाई उनकों री रिलीज करके अच्छी कमाई की गई। हाल ही में ‘तुम्बाड’ और ‘सनम तेरी कसम’ जैसी फिल्मों ने री-रिलीज में सफलता हासिल की है। अब इस कड़ी में नया नाम सलमान खान और आमिर खान की पॉपुलर मूवी ‘अंदाज अपना अपना’ का शामिल हो रहा है।

सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी पहली बार अंदाज अपना अपना में नजर आई थीं। दोनों ने मिलकर अपनी बेहतरीन एक्टींग से इस फिल्म को कल्ट क्लासिक कॉमेडी बना दिया था। इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की बेहतरीन कॉमेडी मूवीज में शामिल किया जाता है।

जबर्दस्त कॉमेडी और शानदार अभिनय से सजी फिल्म 31 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वर्ष 1994 में रिलीज हुई फिल्म फिर से अप्रैल 2025 में दोबारा बड़े पर्दे पर देक सकेंगे।

लोगों में दिखा जबर्दस्त उत्साह
फिल्म की री रिलीज को लेकर सोशल मिडिया पर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। फैंस और सिनेमा प्रेमी फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है।

Related Articles

Back to top button