Tech News: Instagram स्टोरी में आया कमाल का फीचर, यूजर्स को कुछ ऐसा मिलेगा फायदा

माना जा रहा है कि इस फीचर को कंपनी जल्द ही लोगों को दे सकती है. रिपोर्ट की माने तो इस नए फीचर को आने वाले समय से यूज किया जा सकेगा.

Desk: Instagram काफी पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है. देश में सबसे ज्यादे इसे युवा पसंद करते है. इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के करोड़ों यूजर्स हैं जो इस प्लेटफार्म को दिन भर में कई बार यूज करते है. मेटा प्ररित ये प्लेटफार्म नई जेनेरेसन की पहली पसंद है. इस प्लेटफार्म पर लोग अपने वीडियो और फोटो शेयर करते है साथ ही अन्य लोगों से जुड़ते है. मेटा का ये प्लेटफार्म लोगो को काफी भाता है. यूजर्स इसपर अपनें हर यादगार क्षण के फोटो और वीडियो शेयर करते है.

समय समय पर इंस्टाग्राम अपनें यूजर्स के लिए कुछ नया अपडेट लाता है. एक बार फिर से इंस्टाग्राम एक नया फीचर लेकर आया है जिसको लेकर यूजर्स काफी उत्साहित है. दरअसल ये अपडेट इंस्टाग्राम पर शेयर होनें वाली स्टोरी को लेकर आया है. अब यूजर इंस्टाग्राम पर 60 सेकेंड तक की वीडियो क्लिप डाल सकेगा. इससे पहले यूजर सिर्फ 15 सेकेंड की क्लिप डाल सकता था.

इस अपडेट के आने के बाद से काफी सहूलियत मिलने वाली है. लोग लम्बी वीडियो क्लिप अपनी स्टोरी पर लगा सकेंगे. वहीं इस अपडेट से स्टोरी पर लगनें वाले फोटो पर 60 सेकेंड तक की सांग क्लिप भी लगाई जा सकेगी. लंबे समय से यूजर्स की मांग थी कि स्टोरी में वीडियो अपलोड करनें की सीमा को बढ़ाया जाए. इसको लेकर कंपनी नें खुशखबरी दी है. अब यूजर 60 सेकेंड तक की वीडियो स्टोरी लगा सकेंगे. माना जा रहा है कि इस फीचर को कंपनी जल्द ही लोगों को दे सकती है. रिपोर्ट की माने तो इस नए फीचर को आने वाले समय से यूज किया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV