Ambedkar Nagar: बसपा प्रत्याशी ने कटेहरी से किया नामांकन, बसपा प्रदेश अध्यक्ष रहें साथ

अमित वर्मा हाल ही में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद छोड़कर बसपा में शामिल हुए हैं. अमित वर्मा 2005 में पहली बार ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव...

Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी हैं. नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी हैं. कल यानी सोमवार को सपा के तेज प्रताप यादव ने करहल से अपना नामांकन किया.

अमित वर्मा ने किया नामांकन

वही आज अम्बेडकरनगर के कटेहरी से बसपा के प्रत्याशी अमित वर्मा ने अपना नामांकन किया हैं. इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी नामांकन में मौजूद रहे. विश्वनाथ पाल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रधानों पर वोट करवाने के लिए दबाव बना रही हैं.

अमित वर्मा कांग्रेस छोड़कर बसपा में हुए शामिल

बता दें कि, अमित वर्मा हाल ही में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद छोड़कर बसपा में शामिल हुए हैं. अमित वर्मा 2005 में पहली बार ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे और निराशा हाथ लगी थी. इसके बाद 2012 के विधान सभा चुनाव में अमित वर्मा को कांग्रेस ने कटेहरी से अपना प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में कांग्रेस को करीब 12 हज़ार वोट मिले थे. साल 2020 में अमित वर्मा को कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया गया. करीब दो महीने पहले इन्होंने कांग्रेस छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया.

Related Articles

Back to top button