
वॉशिंगटन : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेताया है कि वह अब क्षेत्रीय स्थिति को और अधिक न बिगाड़े। साथ ही, अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।
अमेरिका : अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी दी
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 8, 2025
➡अब स्थिति न बिगाड़े पाकिस्तान-अमेरिका
➡पाकिस्तान को अमेरिका का कड़ा संदेश
➡आतंकवाद का समर्थन बंद करे पाक-अमेरिका
➡पाक आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए-US.#USWarningToPakistan#AmericaOnPakistan#StopTerrorSupport… pic.twitter.com/fHUWrzLEkr
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,
“हम दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के पक्षधर हैं। पाकिस्तान को आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने की अपनी नीति को बदलना होगा। अमेरिका किसी भी रूप में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
अमेरिका की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। पाकिस्तान पर पहले से ही FATF (Financial Action Task Force) जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का दबाव है और अब अमेरिका की सीधी चेतावनी ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका ने पाकिस्तान को यह भी आगाह किया है कि यदि उसने आतंकवाद पर कार्रवाई नहीं की, तो उसे आर्थिक और कूटनीतिक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसके अलावा, अमेरिका ने यह भी संकेत दिया है कि वह पाकिस्तान को मिलने वाली किसी भी प्रकार की सहायता की समीक्षा कर सकता है।
यह बयान अमेरिका के उस सख्त रुख को दर्शाता है, जो वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ अपनाया गया है। अब यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है।









