
डिजिटल डेस्क- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल दिखाई दे रहा है. हर उम्मीदवार खुद को बेहतर बनाने में लगे हुए है. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में कई भारतवंशी भी
रेस में आगे दिखाई दे रहे हैं.
इस लिस्ट में जिस भारतवंशी नेता का नाम सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा है, वो हैं विवेक रामास्वामी…
बता दें कि रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी का नाम सबसे आगे चल रहे है. अब रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी की तारीफ टेस्ला के मालिक एलन मस्क कर रहे है. एलन मस्क ने कहा कि विवेक एक होनहार नेता है.
विवेक की तारीफ में एलन मस्क ने कहा कि वो बहुत ही आशाजनक उम्मीदवार हैं.
बता दें कि महज 38 साल की उम्र में विवेक रामास्वामी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार की दौड़ में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के नेता है.
विवेक रामास्वामी के पढ़ाई की बात करें तो वो हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने पढ़ाई की और डिग्री ली. यहां से उन्होंने जीव विज्ञान की डिग्री ली. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बायोटेक कंपनी शुरु की. बायोटेक कंपनी की सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी.









