UNSC में गिरा गाजा को लेकर अमेरिका का ये प्रस्ताव,रुस और चीन ने लगाया वीटो

सीजफायर को लेकर UNSC में अमेरिका का प्रस्ताव चीन और रुस की वजह से पास नहीं हो पाया है.

Israel-Hamas War: इजरायल और गाजा के बीच युद्ध की वजह से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी मामले में सीजफायर को लेकर UNSC में अमेरिका का प्रस्ताव चीन और रुस की वजह से पास नहीं हो पाया है.

चीन और रुस ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वीटो पावर का इस्तेमाल किया है. पेश किए गए इस प्रस्ताव में अमेरिका ने गाजा के आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने और टिकाऊ युद्धविराम की अनिवार्यता बताई थी, ताकि जरूरी मानवीय सहायता आपूर्ति का रास्ता साफ हो सके. 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में मतदान के पक्ष में 11 सदस्य थे,विपक्ष में तीन और एक सदस्य अनुपस्थित रहा.

बता दें कि 5 महीने पहले से चल रहे युद्ध में अब तक अमेरिका का स्टैंड सीजफायर को लेकर प्रतिकूल ही रहा है.हालांकि अब वो इजरायल के प्रति सख्त नजर आ रहे है.यूएन में अमेरिका की राजदूत लिंडा थामस ने कहा कि इस प्रस्ताव को पास न करके एक ऐतिहासिक भूल की गई है.

Related Articles

Back to top button