अमेठी: नौनिहालों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, दूषित पानी पीने को मजबूर है सरकारी स्कूल के बच्चे

अमेठी. अमेठी में नौनिहालों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है। मुसाफिरखाना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेसारा पूरब में लगा इंडिया मार्का टू हैण्ड पंप विगत कई महीनो से गंदा व दूषित पानी दे रहा है।

अमेठी. अमेठी में नौनिहालों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है। मुसाफिरखाना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेसारा पूरब में लगा इंडिया मार्का टू हैण्ड पंप विगत कई महीनो से गंदा व दूषित पानी दे रहा है। मामले की शिकायत के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। दूषित पानी पीने से बच्चे और शिक्षक आए दिन बीमार पड़ रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा शिकायत के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है, फिलहाल मामले में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर ने जांच टीम गठित कर दिया है।

आपको बता दें, कि स्कूल में खाना बनाने वाली सुशीला ने बताया की यहां का नल पानी बहुत रद्दी देता है पीला पन हो जाता है पानी गंध भी देता है। इससे बीमारी हो सकती है सब बच्चे यही पानी पीते है, और इसी पानी से खाना भी बनाते है। स्कूल नही खुला था उसके पहले से नल खराब है ।

सहायक अध्यापक मकसूद आलम बताते है की पानी की समस्या काफी दिनों से है हम लोगो ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया और यहाँ बी आर सी सर भी आते है उनसे भी बताया प्रधान को भी बताया लेकिन इसको गम्भीरता से नही लिया गया और पानी भी अति दूषित है और यही पानी खाने में और बच्चे यही पानी पी रहे है और आये दिन बच्चे बीमार पड़ रहे है और अभी भी हम बीमार चल रहे है और पानी पीला हो जाता है और पानी मे छोटे छोटे कण है ।

ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक अवगत कराया लेकिन अभी तक नल सही नही हो पाया।वही प्राधान अध्यापक बताते है की अक्टूबर से ज्वाईन किया हुँ तब से देख रहा हूँ पानी भर के रख दो तो पानी पीला पड़ जाता है और इसी से खाना भी बनता है और मुझे टाई फाइड भी हो गया था फिर प्रधान से बोला गया तो उन्होंने फर्स तुड़वा कर फिर से बनवा दिया लेकिन नल के अंदर कोई भी काम नही हुआ और हम चाहते है इंटर लकिंग और नल बन जाये ।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है कि मुसाफिरखाना के विसारा पूरा गांव के विधालय में नल है जिसका बिना रिबोर कराए पैसा निकाल लिया गया है उसके लिए हमने जांच के आदेश दे दिया है और जो रिबोर नही हुआ था तो उसको रिबोर करा दिया गया है और हमने जाँच टीम गठित की है की पानी काहे दूषित है इसके लिए बीएसए और स्वास्थ्य टीम भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button