उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में 22 का रण जीतने के लिए सभी राजनितिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शनिवार को अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर रहे। जहां उन्होंने जगदीशपुर विधानसभा में एक रैली को सम्बोधित किया। राहुल गांधी 29 महीने बाद अमेठी में मौजूद रहे। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की लिहाज से अपने खोई सियासत की जमीन को दोबारा पाने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गांधी ने अमेठी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रियंका ने मुझसे लखनऊ चलने के लिए कहा था लेकिन मैंने कहा कि पहले मैं अपने घर जाऊंगा और इसलिए आज मैं परिवार से बात करने अपने घर आया हूं। अमेठी की जनता ने मुझे काम करने का तरीका सिखाया। उन्होंने बेरोजगारी की समस्या पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज देश में बेरोजगारी समेत कई मुद्दे हैं। इस देश में युवा को देश में रोजगार क्यों नहीं मिल सकता? आज देश में बहुत तेजी से महंगाई भी बढ़ रही है। इसके जिम्मेदार कौन है?
राहुल ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि चीन ने दिल्ली के बराबर भारत की जमीन कब्जा कर ली है और नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार कुछ नहीं कर पाई। कांग्रेस नेता ने एक बार फिर हिन्दू और हिंदुत्ववादी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिंदू सच्चाई के रस्ते पर चलता है, जो हिंदू होता है वह डर के सामने कभी नहीं झुकता, वह सच्चाई ढूंढने के लिए अपनी जिंदगी लगा देता है जबकि हिंदुत्ववादी झूठ की राजनीति करते हैं। ये लोग जनता से सत्ता छीनने का काम करते हैं और केवल सत्ता के लिए राजनीती करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच लड़ाई चल रही है।