बिहार की सियासत में बडा उलटफेर होने वाला है। बिहार में जदयू और बीजेपी का मटमोटाव अब खुल कर सामने आ गया है। सत्तारूढ़ पार्टी और बीजेपी के गठबंधन के उथल पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। इसी बीज लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी।
"राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी " pic.twitter.com/R0pYeaU2mN
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 9, 2022
जदयू और विपक्षी दल राजद ने पटना में अपने-अपने विधायकों की अलग-अलग बैठक बुलाई है। राजद नेता सुबह से ही पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंच गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा दे सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसा नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी राज्यपाल से मुलाकात करने जा सकते है।
भाजपा और जदयू गठबंधन के बीच मनमोटाव काफी समय से चला आ रहा है। कई मुद्दों पर नीतिश कुमार भाजपा से अलग और विपक्षी दलों के साथ दिख रहे हैं। पिछले कुछ समय से कई ऐसी बैठकें भी हुई हैं जिनमें नीतीश कुमार ने बीजेपी से दूरी बनाई है।