अमित शाह ने PFI और लोकसभा चुनाव को लेकर इन्टरव्यू में दिया बड़ा बयान, बोले- देश मोदी के साथ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ANI से एक साक्षात्कार के दौरान बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने इस दौरान त्रिपुरा विधानसभा चुनाव, बजट, PFI और 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ANI से एक साक्षात्कार के दौरान बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने इस दौरान त्रिपुरा विधानसभा चुनाव, बजट, PFI और 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि हम Tripura में अब तक का हमारा सबसे अच्छा परिणाम इस बार लेकर आएँगे। उन्होने कहा कि मेरी पार्टी को इससे आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए क्योंकि हम इतने ताकतवर हो गए हैं कि हमसे कोई अकेला लड़ना नहीं चाहता है। अगर ताकतवर हुए हैं तो हमने एक आत्मविश्वास के साथ जनता के बीच में जाना चाहिए और हमने पाँच साल में जो करा है वो बताना चाहिए।

त्रिपुरा चुनाव पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि अब तक के चुनाव परिणाम के अंदर मैंने चार रैलियां करी हैं, तीन रोड शो करें हैं। मैं आपको बताता हूं कि आज का रोड शो का जो दृश्य मैंने देखा है मैं कई बार त्रिपुरा है पार्टी अध्यक्ष के नाते भी आया हूं कैम्पेन में भी आया हूं, गृहमंत्री के नाते भी आया हूं और चुनाव के बगैर भी आया हूं मगर ऐसा दृश्य मैंने मेरे जीवन में नहीं देखा।

अमित शाह ने कहा कि आमतौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए वामपंथी दलों से बहुत सारी अपेक्षाएँ होती हैं यहाँ पर कई सालों से वामपंथी दल सरकार में था पाँचवा Pay commission इनको तनख्वाह में दिया जाता था हमने आने के बाद सातवे Pay commission को देने का काम किया और budget भी अच्छे fiscal deficit बढ़ाए बगैर तो revenue generate हुई है इसके साथ साथ हमने हिंसा को समाप्त करने का वादा किया था और हमने हिंसा समाप्त किया है। उन्होने कहा कि हमने नशे के कारोबार को जो Bangladesh सीमाओं से आता है उसको रोकने का वादा किया था आज मैं आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूँ हमने Tripura के अंदर नशे के कारोबार पर बड़ी कठोरता से नकेल कसी है और इसका जनता में एक अच्छा message है।

अमित शाह ने कहा कि Congress के शासन में ये नहीं होता था आज गरीबों को घर मिल रहा है, घर में पानी है, Gas का Cylinder मिला है, पाँच लाख तक का health का card मिल रहा है, ढेर सारी चीजें जो Modi ने आम गरीबों के लिए की इसका किसी भी भेदभाव के बगैर उसका फायदा सभी को मिला है और जनजाति को भी अब विकास का अनुभव होने लगा है।

अमित शाह ने पीएफआई पर बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार है जिसने पीएफआई को बैन किया और थोड़ा सा उसमें बयान ये भी था कि कांग्रेस जो है वो पीएफआई को उकसा रही थी। उन्होने कहा कि एफआई के कैडर पर अलग-अलग प्रकार के केस थे वो केस को समाप्त करने का प्रयास कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया जिसको कोर्ट ने रोका है। दूसरी ओर हमने PFI को सफलतापूर्वक बैन किया है और मैं मानता हूँ कि PFI इस देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला Organisation था, Terrorism का एक प्रकार से Raw Material तैयार करने का वो लोग प्रयास कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button